Friday, September 24, 2010

आर्थिक असमानता को खत्म करना जरूरी - राष्ट्रपति

कोलकाता से शंकर जालान
कोलकाता, राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में मारवाड़ी समाज की सराहनीय भूमिका रही है। बावजूद इसके आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है। इसे खत्म करने के लिए न केवल मारवाड़ी समाज के लोगों को, बल्कि देश के हर नागरिक को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सही मायने में देश का विकास तभी होगा, जब महिलाएं शिक्षित होंगी। राष्ट्रपति ने ये बातें शेक्सपियर सरणी स्थित संगीत कला मंदिर के सभागार में कही। उन्होंने कहा कि कारोबार में नैतिकता जरूरी है।
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन (अभामस) के कौस्तुभ जयंती (75 वर्ष पूरे होने) के मौके पर बतौर उद्घाटनकर्ता राष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि अभासम की स्थापना 1935 में समाज के विकास और इसमें व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा कि न केवल कोलकाता अपितु देश के जिन-जिन शहरों में मारवाड़ी गए वहां की संस्कृति, भाषा और परिवेश को न केवल अपनाया, बल्कि वहां के लोगों के दुख-दर्द में शामिल भी हुए।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोगों ने स्वाधीनता संग्राम में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इसके अलावा युद्ध, बाढ़, अकाल, भूकंप व सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सेवा करने वालों की कतार में मारवाड़ी समाज के लोग अग्रणी पंक्ति में खड़े थे।
राष्ट्रपति ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई दीर्घकालीन निवेश है। शिक्षा को लड़का-लड़की में बांटना ठीक नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार की इस पहल का स्वागत किया, जिसमें अनिवार्य और प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क रूप मुहैया कराने की बात कही गई है।
इससे पहले राज्यपाल एमके नारायणन ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज के लोगों ने अतुलनीय व अनुसणीय काम किया है। मारवाड़ी सम्मेलन का नाम आने वाले दिनों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि आज देश में कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं आसीन है, जैसे राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, संयुक्त प्रगतिशील सरकार (संप्रग) की चेयरमैन के अलावा कई महिलाओं को केंद्रीय मंत्री का दर्जा मिला हुआ है तो कई राज्यों की मुख्यमंत्री महिला हैं। इसके बावजूद महिला आरक्षण बिल का लंबित पड़ा रहता दुखद है।
कौस्तुभ जयंती समारोह के चेयरमैन सीताराम शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि अभामस सामाजिक सुधार की दिशा में तत्परता व तेजी से काम करे। अभामस के अध्यक्ष नंदलाल रूंगटा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि संस्था समाज सुधार के क्षेत्र में स्थापना काल से व्यापक स्तर पर काम कर रही है। अभामस के प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जहां पर्दा प्रथा पर अंकुश लगा है। वहीं, विधवा महिलाओं के विवाह में तेजी आई है।
कार्यक्रम में अभामस के कौस्तुभ जयंती के मौके पर भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा ‘स्पेशल पोस्टल कवर’ जारी किया गया। इस मौके पर अभामस की ओर से राष्ट्रपति, राज्यपाल, सांसद, राज्य के कृषि मंत्री नरेद दे व देवीसिंह शेखावत को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्राम का संचालन अभामस के संयुक्त सचिव संजय हरलालका ने किया और सचिव राम अवतार पोद्दार ने धन्यवाद दिया। समारोह को सफल बनाने में आत्माराम सोंथलिया, ओमप्रकाश पोद्दार, कैलाशपति तोदी समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शंकर जालान
फोटो परिचय - अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के कौस्तुभ जयंती भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा ‘स्पेशल पोस्टल कवर’ की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट करते राज्यपाल एमके नारायणन। कोलकाता से शंकर जालान

No comments:

Post a Comment