Sunday, January 2, 2011
पत्रकार शंकर जालान को सम्मानित किया श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम ने
कोलकाता। महानगर कोलकाता से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय दैनिक जनसत्ता से जुड़े युवा पत्रकार शंकर जालान को धार्मिक खबरों के प्रति विशेष रूची रखने और उत्कृष्ट लेखन के लिए रविवार (२ जनवरी २०१०) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों ने शंकर जालान को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुप्रभात मीडिया के त्रिलोकचंद डागा, विधायक दिनेश बजाज और मोहम्मद सोहराब को भी सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहे श्याम महाकुंभ मेला २०११ के मौके पर जालान, बजाज, सोहराब समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्य सर्वदा पत्रिका के संपादक सुरेश भुवालका ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment