Wednesday, January 11, 2012

पांच रुपए, पांच मिनट और पांच बातें

शंकर जालान




कोलकाता। झारखंड़ के बासुकीनाथ धाम से आईं ३५ वर्षीय शारदा देवी इनिदनों आउट्रामघाट में अपनी कुटिया में बैठी पांच रुपए के एवज में पांच मिनट का समय लेकर श्रद्धालुओं के जीवन से जुड़ी पांच बातें बताने के दावा कर रही हैं। शारदा देवी ने बताया कि वे पहली बार गंगासागर आईं है। इससे पहले श्रावण महीने के दौरान देवघर (बैधनाथ मंदिर) और अश्विन नवरात्र के मौके पर मिर्जापुर (विध्यांचल मंदिर) के समीप पांच. पांच मिनट में भक्तों की पांच बातें बता चुकी है। उनका दावा है कि उनकी बताई बातें बिल्कुल सच होती हैं। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार शाम यहां पहुंची और बुधवार सुबह स्नान और पूजा-पाठ करने के बाद भक्तों के जीवन से जुड़ी बाते बताने में जुट गईं। शारदा देवी ने बताया कि करीब ७० लोगों को आज मैंने उनके जीवन के बारे में बताया और इसके बदले भेंट स्वरूप मुझे साढ़े तीन सौ रुपए मिले। उन्होंने बताया कि कुछ भक्त खुशी-खुशी अधिक भेंट भी चढ़ा जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे शनिवार सुबह गंगासागर के लिए रवाना होंगी और रविवार सुबह तक वापस आउट्रामघाट पहुंच जाएंगी। इसके बाद एक सप्ताह तक यहां कुटिया में रहकर इच्छुक लोगों के भविष्य की बातें बताती रहेंगी।
दूसरी ओर, आउराम घाट में विभिन्न वेश-भूषा वाले साधु-संत पहुंचे हुए हैं। यहां उनकी हरकत भी अजब-गजब देखने को मिल रही है। कोई निरंतर खड़ा रह कर तप में लीन है तो कोई झूले पर झूल कर तपस्या करते दिखा रहा है। यहां दो नागा साधु ऐसे भी हैं जिनके अजीबो-गरीब करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। ये दोनों साधु डंडे के सहारे लोगों को खेल दिखा रहे हैं। यहां लोग साधुओं को देखने व उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। साधु के वेश में कुछ ताबीज बेचने और झाड़-फूंक करने भी आए हैं। इनके बीच कुछ साधु-संत हवन व ध्यान में लगे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment