Wednesday, March 30, 2011
माकपा के आतंक सं तंग आ चुकी है जनता - स्मिता बक्सी
शंकर जालान केवल जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, पूरे राज्य की चुनाव माकपा के आतंक सं तंग आ चुकी है। जनता हर हाल में बदलाव चाहती है, परिवर्तन चाहती है और इसके लिए एक मात्र व बिल्कुल सटीक विकल्प है तृणमूल कांग्रेस। यह कहना है वार्ड नंबर 25 की पार्षद, बोरो चार की चेयरमैन और जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार स्मिता बक्सी का। विधानसभा चुनाव की सिलसिले में बातचीत करते हुए स्मिता बक्सी ने कहा कि चुनाव जीतने पर इनकी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र में शांति व कानून-व्यवस्था को कायम रखने में मदद करना। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में शांति व व्यवस्था रहती है तो विकास की बयार अपने आप बहेगी। स्मिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 34 वर्ष के शासनकाल में वाममोर्चा ने पूरे पश्चिम बंगाल में अशांति व हिंसा का वातावरण तैयार किया है। राज्य की जनता अब हर हाल में शांति व अमन चहाती है, इसलिए वह तृणमूल कांग्रेस को पसंद कर रही है।बक्सी ने बताया कि इतिहास गवाह है कि जोड़ासांकू सीट से वाममोर्चा के उम्मीदवार ने कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। यह सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी और बीते दो चुनाव से तृणमूल कांग्रेस के पास है। उन्होंने कहा कि 2006 में हुए चुनाव में वोममोर्चा को 294 सीटों में से 235 सीटों पर कामयाबी मिली थी, इसके बावजूद जोड़ासांकू सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में ही रही। इस बार संपूर्ण राज्य में परिवर्तन की लहर है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष के नारे साथ मतदाताओं के पास जा रही है। ऐसी स्थिति में मेरी जीत पक्की है।परिसीमन का वृहत्तर बड़ाबाजार पर खासा प्रभाव पड़ा है। जोड़ाबागान व बड़ाबाजार क्षेत्र समाप्त हो गए हैं। ऐसे में वृहत्तर बड़ाबाजार के विकास की जिम्मेदारी जोड़ासांकू के विधायक के कंधे पर होगी। इसे आप किस नजर से देखती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र तय करना चुनाव आयोग का काम है और यह तो पहले से मालूम था कि वृहत्तर बड़ाबाजार की कई सीटों पर परिसीमन की गाज गिरने वाली है। जहां तक इलाके के विकास की बात है, क्षेत्र की जनता को मुझ पर पूरा भरोसा है। मैं लंबे समय से वार्ड 25 की पार्षद हूं और बतौर पार्षद अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है। अब जनता के वोट रूपी आशीर्वाद से विधायक बनूंगी और यह जिम्मेवारी भी बेहतर तरीके से निभाऊंगी।आपकी पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी ने जोड़ासांकू से तृणमूल कांग्रेस से निवर्तमान विधायक को टिकट नहीं दिया और तो और पहले यहां से शांतिलाल जैन को उम्मीदवार बनाने का एलान किया था। जैन ने प्रचार भी शुरू कर दिया था, इसके बाद एकाएक आपको उम्मीदवार बना दिया गया। इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी। देखिए इस बाबत मुझे कुछ नहीं कहना। ये सारे निर्णय ममता बनर्जी के हैं और इस बारे में विस्तार से वे ही कुछ बता सकती हैं।यहां से माकपा ने जानकी सिंह, भाजपा ने मीनादेवी पुरोहित और जदयू ने मोहम्मद सोहराब को उम्मीदवार बनाया है। किसे अपना निकटतम प्रतिद्वंदी मान रही हैं? किसी को नहीं। मेरी जीत पक्की है। मां, माटी, मानुष के नारे और परिवर्तन की हवा के सहारे न केवल जोड़ासांकू बल्कि के राज्य के अधिकांश विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के झंड़ा लहराएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment