Saturday, May 23, 2009
दुनिया के शीर्ष 100 होटलों में कोलकाता का ओबेराय
कोलकाता, दुनिया के शीर्ष 100 होटलों में कोलकाता के ओबेराय ग्रांड को शामिल किया गया है। ट्रिप एडवाइजर्स की ओर से जारी दुनिया के उम्दा होटलों की सूची में इसका उल्लेख है। हालांकि ओबेराय ग्रांड के अलावा जयपुर के दो और होटलों यश विलास व ताज रामबाग पैलेस को भी इस सूची में शामिल किया गया है। जयपुर के यश विलास को दुनिया के शीर्ष 100 किफायती होटलों की सूची में शामिल किया गया है जबकि महानगर के ओबेराय ग्रांड व ताज जयपुर के रामबाग पैलेस को शीर्ष 100 लक्जरी होटलों की श्रेणी में स्थान मिला है। उम्दा होटलों के लिए 2009 ट्रेवलर्स च्वाइस अवार्ड की घोषणा के मौके पर ट्रिप एडवाइजर्स की ओर से दुनिया के उम्दा होटलों की सूची जारी की गयी। इस ग्लोबल सूची में रिज कार्लटन को बेहतरीन ब्रांड का दर्जा दिया गया है। (साभार)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment