Sunday, May 31, 2009

शहीद भगत सिंह नगर में बिक रहे हैं उत्तराखंड के

नवकांत भरोमजारा, बंगा केंद्र सरकार एक तरफ आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के खाने-पीने के लिए दलिया, पंजीरी, दूध, बिस्कुट व अन्य पदार्थ निशुल्क उपलब्ध करवाने के दावे कर रही है, वहीं उत्तराखंड प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी के लाभार्थियों के लिए निशुल्क वितरण के लिए बनाए गए बिस्कुट के पैकेट जिला शहीद भगत सिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहे हैं। इससे केंद्र सरकार की योजनाओं की पोल खुलती नजर आ रही है कि कैसे बच्चों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री का गोरखधंधा चल रहा है, जिससे प्रशासन बेखबर है। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने बिस्कुट के इन पैकेटों पर नि:शुल्क वितरण के बारे में भी लिखा है। इसके बावजूद इन्हें बेचा जा रहा है। सूत्रों से अनुसार 40 रुपये में बिस्कुट के 60 पैकेट बेचे जा रहे हैं। परचून में 75 ग्राम का एक पैकेट एक रुपये में बेचा जा रहा है और उस पर पैकिंग की तारीख अप्रैल, 2008 है। पैकेट कोलकाता व ग्रेटर नोएडा में बनाए गए है। इस संबंध में एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये पैकेट उन्हे एक होल सेलर बेच रहा है। जब इस संबंध में बंगा के सीडीपीओ जीवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आ गया है और उन्होंने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी वर्करों की इस संबंध में अधिक जानकारी एकत्रित करने की ड्यूटी लगाई है। इस कार्य में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में समाज सेवी संस्थाओं के दिलबाग सिंह बागी, वीपी बेदी, मनधीर सिंह चट्ठा, डा. बलवीर शर्मा, संजीव जैन, रजनीश नैयर ने मांग की है कि इस ओर शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं।(साभार)

No comments:

Post a Comment