Friday, May 29, 2009

पेड़ों की भारी क्षति की पूर्ति को पौधारोपण की तैयारी

राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान से महानगर में पेड़ों को पहुंची क्षति की भरपाई करने के लिए पौधारोपण अभियान चलाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टंाचार्य ने इस बाबत वन विभाग को योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 पौधे लगाने की योजना है। राइटर्स में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक समेत वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सोमवार को आये तूफान में लगभग 2000 पेड़ धराशायी हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग क्षति का आकलन कर योजना बनाने में जुट गया है। विभाग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए काटे गये पेड़ों की भरपाई के लिए भी योजना तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि परियोजना कार्य के लिए साल्टलेक में अब तक 800 पेड़ काटे जा चुके हैं। विभाग की साल्टलेक व आसपास के इलाकों में अलग से 3000 पौधे लगाने की योजना है। पिछले दिनों कुछ पौधे लगाये गये थे जो तूफान में उखड़ गये। विभाग महानगर में जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाने में भी कोलकाता नगर निगम की मदद कर रहा है। विभाग की 10 सदस्यीय टीम इस काम में निगम का सहयोग कर रही है। जानकारों के मुताबिक गलत तरीके से रोपण व पेड़ों का आधार कमजोर होने के कारण इतनी बड़ी तादाद में पेड़ गिरे हैं।

No comments:

Post a Comment