Sunday, May 31, 2009
प्रकृति के प्रकोप से पर्यटकों का आगमन घटा
दार्जिलिंग आइला के तांडव से पार्वत्य क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन प्रभावित हुआ है। उक्त मंतव्य गोर्खा पार्वत्य परिषद के टूरिज्म डाइरेक्टर दीपक लोहार ने शनिवार को व्यक्त किया। वैसे मई माह में पहाड़ पर अत्यधिक संख्या में पर्यटक आते हैं। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों के आगमन में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई थी परन्तु 26 मई को पार्वत्य क्षेत्र में आइला का जो तांडव मचा उससे पर्यटकों का आगमन काफी प्रभावित हुआ डाइरेक्टर लोहार ने कहा कि इस वजह से परिषद की आय में डेढ़ करोड़ की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि परिषद से जुड़े करीब 22 पर्यटन स्थल व लाज हैं जिससे परिषद को अच्छी आय होती है परन्तु 26 मई को हुए भूस्खलन से पार्वत्य क्षेत्र में पर्यटकों से प्राप्त होने वाली आय पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है। जिससे डेढ़ करोड़ की आय प्रभावित हुई है। इधर इस संदर्भ में दार्जिलिंग होटल आनर्स एसोसिएशन के पाल्देन लामा ने बताया कि 26 मई को हुए प्राकृतिक प्रकोप की वजह से पर्यटकों का यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन स्थानीय प्रशासन व होटल आनर्स एसोसिएशन ने पर्यटकों को यातायात की सुविधा दिलाने में मदद की थी परन्तु राज्य की वामफ्रंट सरकार इसे दूसरे रुप में प्रचारित कर लोगों को भयभीत किया लेकिन फिर भी पहाड़के होटलों में वर्तमान समय में भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है विगत वर्ष की तुलना में पहाड़ पर काफी तादाद में पर्यटक आये। दार्जिलिंग पहाड़ में करीब तीन सौ के आसपास होटल हैं जिनमें पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment