Sunday, May 24, 2009
ममता ने सोनिया को 19 फीट की साड़ी भेंट की
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को विशेष तौर पर बनायी गई तेरहहाती (१९ फीट लंबी) साड़ी भेंट की है। ममता बनर्जी ने हुगली जिले में चुनाव अभियान के दौरान धनियारबली से यह साड़ी हासिल की थी। धनियारबली को बंगाल टांट अथवा टेंगिल साड़ी की जन्म स्थली माना जाता है। बंगाल में अमूनन बारह हाथ अथवा १७.५ फीट लミबी साड़ी पहनी जाती है। तेरहहाती साड़ी केवल आर्डर देने पर ही तैयार की जाती है, यह ज्यादा आरामदेह होती है और यह साड़ी सोनिया गांधी को सूट करेगी क्योंकि वे लミबे पल्लू वाली साड़ी पहनती हैं। धनिया खाम के बुनकर इस बात से खुश हैं कि उनके द्वारा बनायी गयी साड़ी सोनिया जी पहनेंगी।(साभार)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment