Saturday, May 30, 2009

खामियों को दूर करने पर जोर देगी सरकार

कोलकाता वाममोर्चा सरकार अपने 32 वषरें के शासन में उपलब्धियों का बखान करने के बजाय अब खामियों को चिन्हित करेगी और उसे दूर करने पर जोर देगी। त्रुटियों को चिन्हित कर उसे दूर करने पर विशेष जोर देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री बुद्धदेव भंट्टाचार्य ने अपने सहयोग मंत्रियों को अगले दो वषरें के लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य का खाका तैयार करने का जो दिशा निर्देश दिया है, उसमें उन्होंने कहा है कि भूमि का वितरण, कृषि, पशु संसाधन, मत्स्य पालन, सिंचाई और उन्नत बीज पर विशेष नजर रखनी होगी। उद्योग के लिए राज्य में पूंजी का निवेश बढ़ रहा है। औद्योगिक उत्पादन बढ़ाने के लिए बिजली का उत्पादन बढ़ाना होगा। नये सिरे से बीपीएल कार्ड तैयार करने के लिए गरीबों से संपर्क करना होगा। समाज के पिछड़े वर्ग खास कर अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार और शिक्षा के समान अवसर तैयार करने होंगे। उनके लिए आवास योजना को मूर्त रूप देना होगा। संपूर्ण साक्षारता के लिए सभी बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत होने की जरूरत है। उर्दू भाषियों के लिए विद्यालयों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करना होगा। पंचायत, ग्रामीण विकास और नगर विकास को अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। भ्रष्टाचार और जनसेवा के प्रति नाकारात्मक मनोभाव प्रशासन के लिए बड़ी समस्या है। इसे हर हाल में दूर करना होगा। मंत्रियों को सात जून तक मुख्यमंत्री के को अपनी कार्यसूची की रिपोर्ट सौंपनी है।

No comments:

Post a Comment