Saturday, May 23, 2009
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लघुशंका की पीड़ा
कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बसु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लाने औप पहुंचाने जाने वाले लोगों के लघुशंका की पीड़ा झेलनी पड़ती है। हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से हवाई अड्डे के समीप मल-मूत्र त्याग करने के लिए कोई स्थान नहीं बनाया गया है। हवाई अड्डे से दूर जहां गाड़ियों के खड़ी करने की व्यवस्था है वहां में एक सुलभ शौचालय अवश्य बनाया गया है, लेकिन यह यहां आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए नाकाफी है। लघुशंका कहां करनी है इस बारे में हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी कुछ नहीं बता पाते हैं। विशेष आग्रह करने में उनका इशारा हवाई अड्डे के अंदर बने शौचालय की तरफ होता है। अंदर प्रवेश करने के लिए तीस रुपए की टिकट लेनी पड़ती है यानी मालिकों को लेने या छोड़ने गए कर्मचारियों को मल-मूत त्यागने के लिए तीस रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment