कोलकाता पुलिस ने भविष्य में 'आयला' जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए आपदा प्रबंधन सेल के गठन का निर्णय किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेल के तहत नौ टीमों का गठन किया जायेगा जो केवल तूफान की चपेट में आकर सड़कों व घरों पर गिरे पेड़ों को युद्ध-स्तर पर हटाने का काम करेगी। इनमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस एक विशेष टीम भी होगी जो इमारतों में फंसे लोगों के उद्धार का काम करेगी। हरेक टीम में आठ से 10 सदस्य रखने की योजना है। टीम के पास राहत कार्यों के लिए गैस-कटर, वायरलेस सिस्टम युक्त वाहन इत्यादि होंगे। कोलकाता पुलिस ने इन्हें खरीदने के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग देने का अनुरोध किया है।
आपदा प्रबंधन टीमों के लिए नेशनल वोलेन्टियर फोर्स , ग्रीन पुलिस और होम गार्ड के 50 जवानों को चुना गया है जिन्हें उत्तर चौबीस परगना के बादु क्षेत्र में स्थित सीमा सुरक्षा बल के नेशनल सिविल इमरजेंसी फोर्स ट्रेनिंग कैम्प में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। वहां उन्हें एक हफ्ते तक प्रशिक्षित किया जायेगा। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उनका विभाग भविष्य में इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहता है इसलिए यह पहल की गई है। आपदा के समय टीम जरूरत वाली जगहों पर कम से कम समय में पहुंचकर राहत कार्यों में लग जायेगी। इस बार भी पुलिस सतर्क व सक्रिय थी। मोमिनपुर, श्यामपुकुर व क्रिस्टोफर रोड इलाकों से 150 लोगों का उद्धार किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment