Saturday, May 30, 2009
अलीपुर पुलिस कोर्ट में साफ-सफाई का अभाव
कोलकाता अलीपुर पुलिस कोर्ट में साफ-सफाई की कमी की वजह से परेशानियां हो रही हैं। यहां व्याप्त गंदगी की समस्या से वकीलों तथा क्लर्क के साथ न्याय की तलाश में आने वाले लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अलीपुर पुलिस कोर्ट में महानगरी कोलकाता के साथ ही दक्षिण चौबीस परगना जिले के विभिन्न प्रांतों से रोजाना अनेकों लोग आते हैं। अलीपुर पुलिस कोर्ट की इस समस्या के संबंध में पुलिस कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार दत्त ने बताया कि कोर्ट में स्थित खुले नाले वर्ज्य पदार्थो से भरे हुए हैं। इन ओपन ड्रेन में जमे गंदे पानी से बदबू निकलती है जिससे यहां काम-काज निपटाना बेहद दूभर हो रहा है। इसके साथ जमे गंदे पानी में मच्छर अंडे दे रहे हैं। इससे पुलिस कोर्ट परिसर में मच्छरों का उपद्रव बेहद बढ़ गया है। मच्छरों की भारी संख्या से लोगों को मलेरिया, डेंगू तथा चिकुनगुनिया फैलने का डर सताता रहता है। कोर्ट परिसर में कूड़े-कचरे का अंबार लगाने में यहां के दुकानदार भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। दस वर्ष पूर्व तक कोर्ट परिसर में जमादारों द्वारा नित्य साफ-सफाई की जाती थी परंतु अब यहां ज्यादातर केवल कुछ सीमित क्षेत्रों की सफाई करते हैं। इधर अलीपुर पुलिस कोर्ट में पेयजल की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। यहां एक ट्यूबवेल है तथा इसके आसपास लोग खुलेआम मूत्र त्यागते हैं। इस स्थिति से ट्यूबवेल से पानी लेना भी यहां के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। दूसरी ओर अलीपुर पुलिस कोर्ट में नित्य साफ-सफाई की मांग तथा खुले नालों को भूमिगत करने जैसी मांगों को लेकर अलीपुर बार एसोसिएशन द्वारा दक्षिण चौबीस परगना जिला के अतिरिक्त जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment