Friday, May 22, 2009
दम तोड़ रहा सबंग का चटाई उद्योग
खड़गपुर तहसील अंतर्गत सबंग का चटाई उद्योग यूं तो देश भर में विख्यात है लेकिन सरकारी सुविधाओं का अभाव व दलाल चक्र के कारण अब धीरे-धीरे यह उद्योग दम तोड़ने लगा है। जानकारी के अनुसार सबंग प्रखंड में रहने वाले करीब 70 फीसदी लोग चटाई उद्योग से जुड़े हैं। ये लोग वर्ष भर कड़ी मेहनत कर चटाई बनाते हैं लेकिन इन्हे वाजिब कीमत तक नहीं मिल पाती है। सबंग के साथ ही प्रखंड अंतर्गत सरता, दशग्राम, नवगांव, मोहड़, चाउलतोड़ी, नारायणबाड़ इत्यादि गांवों में भी चटाई बनाने में प्रयुक्त सींक की ग्रामीण पहले खेती करते हैं। ज्येष्ठ माह के दौरान ग्रामीण सींक की बुवाई करते हैं। इसके बाद अगहन व पूस माह के दौरान सींक को काटा जाता है। बाद में इस सींक से चटाई बनाने का कार्य शुरू किया जाता है। यहां की बनी चटाई देशभर में अपनी मजबूती के लिये विख्यात है। कुछ वर्ष पहले पुष्प जाना नामक एक चटाई कारीगर को बेहतरीन चटाई बनाने के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा गया था। स्थानीय लोगों में रमणी जाना, माया राउत, प्रमिला जाना, ईश्वरीय खाटुआ सहित अन्य लोगों ने कहा कि चटाई खरीद को लेकर कोई सरकारी सुविधा न होने से हमलोगों को इसे दलालों के मार्फत बेचना पड़ता है। दलाल कम दाम देकर माल ले जाना है। स्थानीय कारीगरों ने कहा कि बिचौलियों को तो ज्यादा मुनाफा हो जाता है लेकिन हमलोगों को मन माफिक दाम नहीं मिल पाता है। ज्ञातव्य है कि चटाई उद्योग के विकास के लिये एक सरकारी स्तर पर सात करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट भी बनायी गयी है, जिसका शिलान्यास करीब तीन माह पहले एटक नेता गुरुदास दासगुप्ता ने किया था। सबंग के विधायक डा. मानस भुइंया ने कहा कि चटाई उद्योग के विकास के लिये उन्होंने विधानसभा में कई बार आवाज उठायी है। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिलाधिकारी नारायण स्वरूप निगम का कहना है कि बाढ़ की वजह से खेतों में सींक नष्ट हो जाने के बाद सरकार की ओर से चटाई बनाने में लगे लोगों को मुआवजा प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि उद्योग के विकास के लिये सरकार द्वारा एक योजना बनायी गयी है। जिस पर शीघ्र ही अमल किया जायेगा। इधर ग्रामीणों का कहना है कि भारी बरसात व बाढ़ के कारण खेतों में पड़ी सींक प्राय: नष्ट हो जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ज्यादा लाभ न होने से कई लोग अब इस पेशे से मुंह मोड़ रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment